Sunday, January 8, 2017

नरेन्द्र मोदीJai Pradhan Mantri Awas Yojana!PM Awas Yojana Online Form – PMAY {Awas Yojana} Apply Online प्रधानमंत्री आवास योजना

PM Awas Yojana Online Form – PMAY {Awas Yojana} Apply Onlinehttps://www.youtube.com/watch?v=a6yYwODGnCE

Find out how to apply Online for Awas Yojana, Pradhan Mantri Awas Yojana Online Application Form Direct links, Details of Filling PMAY Form Onlineप्रधानमंत्री आवास योजनाः सस्ते घरों के लिए आवेदन शुरू



PM Awas Yojana Online Form – PMAY {Awas Yojana} Apply Online


Find out how to apply Online for Awas Yojana, Pradhan Mantri Awas Yojana Online Application Form Direct links, Details of Filling PMAY Form Online
अगर आप आवास योजना के ऑनलाइन आवेदन की जानकारी हिन्दी में जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करिए
Good News – Pradhan Mantri Awas Yojana Online application form submission started from 3rd November 2016. If you are interested to apply for Aawas Yojana, you have to apply online. In this article we will guide you and explain – How to Apply online for PM Awas Yojana ? The registration process is simple. Just make sure you select the right options and enter the correct information
In this article we will explain the steps that are required to submit online application of Pradhan Mantri Awas Yojana. To make it easier for you, we will be including screenshots also. Kindly follow the given procedure to fill the PMAY online form

PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA FORM – APPLY ONLINE

Benefits of Online Application Form –
pm awas yojana online form
  1. Hassle Free experience for Users
  2. Transparency
  3. Easy to track, manage application
Before applying, Kindly make sure that –
  1. You are Eligible to Apply
  2. You have reliable internet connection
  3. Aadhaar number is with you
  4. You have Accurate details of the Annual Income
—————————————————————————————-
  • Note – If currently you are living in Slum Area, select the first option Otherwise select the Other one
  • After selecting the appropriate option, an online form will open up
  • You need to fill in all the required details very carefully
  • You will be asked to provide your Aadhaar number, Annual Income info etc
  • You will also have to tick mark the option that starts with “I am aware…..”
  • Fill the Captcha Code and then click on “Save button”
  • If a printer is attached with your PC/Laptop, you can also click on “Save and Print Button
  • Now, a system generated Application number will be shown on the screen and confirmation regarding the application form submission will be made
  • Kindly note down the application number because it will serve as reference to your application, in case of any queries
  • नई दिल्ली। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) (शहरी) के अंतर्गत सस्ते आवासों के लिए शहरी गरीब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। देशभर में फैले दो लाख से अधिक कॉमन सर्विसिस सेंटर (सीएससी) में से लगभग 60 हजार सेंटर शहरी क्षेत्रों में हैं, जहां आज से मात्र 25 रुपये प्रति आवेदन की दर से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
    केंद्रीय आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय व इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के कॉमन सर्विसिस सेंटर ई-गवर्नेस सर्विसिस इंडिया लिमिटेड ने इस संबंध में बुधवार को संबंधित मंत्रियों एम वैंकेया नायडू और रवि शंकर प्रसाद की उपस्थिति में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
    एमओयू के अनुसार, कॉमन सर्विसिस सेंटर लाभार्थी को प्राप्ति रसीद भी उपलब्ध कराएगी, जिससे आवेदक को अपने आवेदन की स्थिति जानने में मदद मिलेगी। लाभार्थी ऑनलाइन पीएमएवाई (शहरी) के फायदे के बारे में जानकारी लेने के लिए नजदीकी सेंटर जा सकते हैं। अगर लाभार्थी के पास आधार कार्ड नहीं है तो सेंटर इसे पाने में लाभार्थी की मदद करेगा। ऑनलाइन आवेदन करने की यह प्रक्रिया ई-केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) समर्थ है, जिसका मतलब यह है कि यह आवेदन विधिवत सत्यापित करने के बाद प्रस्तुत किया गया है।
    इस अवसर पर नायडू ने कहा कि डिजिटल इंडिया मिशन देश में बदलाव ला रहा है। उन्होंने कहा है कि जहां 2005-14 के दौरान 13.70 लाख शहरी गरीबों के लिए किफायती आवासों के लिए मंजूरी दी गई थी, वहीं पिछले एक साल में शहरी गरीबों के लिए लगभग 11 लाख आवासों को मंजूरी दी जा चुकी है और ऑनलाइन आवेदन से यह संख्या और बढ़ेगी।
    • रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि सीएससी डिजिटल इंडिया मिशन का अग्रदूत है। कौशल और ऑनलाइन सेवा आपूर्ति के जरिए यह समाज के विभिन्न वर्गो को सशक्त बना रहा है। आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय में संयुक्त सचिव अमृत अभिजात और सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसिस इंडिया लिमिटेड के सीईओ दिनेश त्यागी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
    awas yojana online form hindi